NZ vs AUS Dream11 Prediction 2nd T20I: न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 आज के दूसरे टी-20 मैच के लिए 23 Feb 2024

NZ vs AUS Dream11 Prediction for 2nd T20I: The second match of the three-match T20 series between New Zealand and Australia (NZ vs AUS) will be played in Eden Park, Auckland on 23 February. यहाँ देखें न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम।

author-image
Joseph T J
New Update
NZ VS AUS

NZ vs AUS Dream11

NZ vs AUS Dream11 2nd T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 फरवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है।

Advertisment

New Zealand और Australia के बीच अभी तक 17 टी20 मैच खेले गये हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 6 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच काफी रोमांचक था। इसलिए दूसरे टी-20 मैच में भी उसी रोमांच का बेसब्री से फैंस को इंतेजार होगा। 

NZ vs AUS के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

New Zealand

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

Australia

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

NZ vs AUS 2nd T20I Match Details: मैच डिटेल

मैच- New Zealand vs Australia, दूसरा टी20

तारीख- 23 फरवरी 2024, 11:40 AM IST

स्थान- Eden Park, Auckland

NZ vs AUS 2nd T20I Pitch Report: पिच रिपोर्ट

Advertisment

ईडन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मूवमेंट मिलती है। साथ ही बल्लेबाजों को भी अच्छे शॉट्स खेलने में मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज को स्पिनर से अधिक विकेट मिलते हैं।

NZ vs AUS 2nd T20I Dream11 Fantasy Suggestions (न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम दूसरे टी-20 के लिए)

NZ vs AUS Dream11 Team 1:जोश इंग्लिस, डेवन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, मिचेल स्टार्क, टिम साउदी

कप्तान की पहली पसंद: मिचेल मार्श || कप्तान की दूसरी पसंद: रचिन रविंद्र

उप-कप्तान पहली पसंद: रचिन रविंद्र || उप-कप्तान दूसरी पसंद:डेविड वॉर्नर

Advertisment

NZ vs AUS Dream11 Team 2:जोश इंग्लिस, डेवन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्युसन

कप्तान की पहली पसंद: ग्लेन मैक्सवेल || कप्तान की दूसरी पसंद: डेवोन कॉन्वे 

उप-कप्तान पहली पसंद: रचिन रविंद्र || उप-कप्तान दूसरी पसंद:डेविड वॉर्नर

NZ VS AUS