न्यूजीलैंड टी-20 ट्राई सीरीज का तीसरा मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की बीच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 17.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया है।
बांग्लादेश की पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। मेंहदी हसन मिराज 5 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी देखने को मिली। लेकिन लिट्टन दास 53 के स्कोर पर 15 रन बनाकर और शांतों 59 के स्कोर पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। इन दो लगातार बड़े झटकों के बाद टीम के रनों की रफ्तार बेहद ही कम हो गई और नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे।
अफिफ हुसैन ने इस बीच 24 रन की पारी खेली लेकिन वह बहुत ही धीमी गति से खेली गई पारी थी। टीम में शांतों को छोड़कर किसी ने ज्यादा रन नहीं बनाए। वहीं, 20 ओवर में बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 14 रन दिए।
डेवोन कॉन्वे के आगे बांग्लादेश के गेंदबाज हुए फेल
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका 24 के स्कोर पर लगा। फिन एलन टीम के लिए 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉनवे और केन विलियमसन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम का दूसरा विकेट कप्तान विलियमसन के रूप में 109 रन के स्कोर पर गिरा। केन 30 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कॉनवे मैच को जिताने वाली पारी खेल चुके थे।
17.5 ओवर में ही न्यूजीलैंड ने मैच को जीत लिया। कॉनवे ने 51 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। इस मैच जिताऊ पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए थे। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंदों में नाबद 23 रन की अहम पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने जल्द ही मैच को अपने नाम कर लिया।
ट्राई सीरीज का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।