NZ vs BAN : न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी, बोल्ट ने दिया शुरुआती झटका

author-image
Joseph T J
New Update
Litton Das departs for a duck

A wicket first ball for Trent Boult, Litton Das departs for a duck.

NZ vs BAN : 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 11वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। जारी मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन का फैसला कीवी गेंदबाजों ने सहीं साबित कर दिया है।

Advertisment

मुकाबले की शुरुआत में ही घातक कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज लिटन कुमार दास को डक पर पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। लिटन दास बिना खाता खोली बोल्ट की शानदार गेंद पर हेनरी को कैच दे बेठे। 

बोल्ट के बाद लॉकी फर्गुय्सन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को 16 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर डेवॉन कॉनवे के हाथों कैच करा बांग्लादेश को 40 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। तंजिद हसन 17 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

Advertisment

जारी मुकाबले की बात करें तो शुरुआती दो झटके लगने के बाद बांग्लादेश खबर लिखे जाने तक 11 ओवरों में 55 रन बना चुकी है। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज नाबाद 30 रनों की पारी और नजमुल शांतो नाबाद 7 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 

 NZ vs BAN : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 11

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड:

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम  (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुय्सन और ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश:

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हर्दोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisment
Trent Boult ODI World Cup 2023 newzealand