Advertisment

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, पर केन विलियमसन की हालत खराब; पढ़ें

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन बनाये. कप्तान केन विलियमसन ने 78 रन बनाये. वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट आये।

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
NZ vs BAN

NZ vs BAN

NZ vs BAN: वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से हुआ। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. विलियमसन पहली बार विश्व कप  2023 में खेले और बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक लगाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

Advertisment

मैच की बात करें तो इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। 

बांग्लादेश द्वारा बनाया गया सम्मानजनक स्कोर-

लगातार विकेट गिरने के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन बनाए. अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने नाबाद 41 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाये. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए।

NZ vs BAN: लॉकी फर्ग्यूसन का शानदार प्रदर्शन -

बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस तेज गेंदबाज ने 10 ओवर गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इसमें तनजी हसन, मेहदी हसन मेराज और कप्तान शाकिब अल हसन शामिल थे। फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया।

ट्रेंट बोल्ट ने 200 विकेट का माइलस्टोन पूरा किया –

इस मैच के दौरान कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खास प्रदर्शन किया. वह वनडे में 200 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। वनडे में कीवी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम है। विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 291 मैचों में 297 विकेट लिए हैं।

NZ vs BAN: केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट 

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन बनाये. कप्तान केन विलियमसन ने 78 रन बनाये. वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट आये। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 45 रनों का योगदान दिया. रचिन रवींद्र नौ रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 16 रन बनाये. मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन मैन ऑफ द मैच बने।

ODI World Cup 2023