Advertisment

'उड़ता तीर लेने का शौक है इसे' न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हराया तो फैंस ने किया ट्रोल

NZ vs ENG: वेलिंगटन में फॉलोऑन के लिए मजबूर होने के बावजूद न्यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ एक रन से हराकर

author-image
Manoj Kumar
New Update
NZ vs ENG न्यूजीलैंड इंग्लैंड

NZ vs ENG न्यूजीलैंड इंग्लैंड

NZ vs ENG: वेलिंगटन में फॉलोऑन के लिए मजबूर होने के बावजूद न्यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ एक रन से हराकर श्रृंखला ड्रा कर दी हैं। इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली सिर्फ तीसरी टीम (इंग्लैंड और भारत के बाद) बन गई। यह केवल चौथा अवसर था जब किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद बाद टेस्ट जीता था।

यह भी पढ़ें: मुंबई जैसी पसंदीदा टीम के इस खिलाड़ी से फैंस करते हैं बेहद नफरत

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब थी। मात्र 21 रन में 3 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने कमाल की वापसी की और न्यूजीलैंड को मुश्किलों में डाल दिया।

NZ vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक ने खेली धमाकेदार पारी

जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 302 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन मैट हैनरी ने साझेदारी को तोड़ते हुए हैरी ब्रूक को 186 रन पर आउट किया। फिर विकेट लगातार गिरते रहे और न्यूजीलैंड ने 87.1 ओवर में 8 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित करने का फैसला किया। जो रूट 153 रन बनाकर नॉट आउट रहेल।

अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की तरफ से केवल कप्तान टीम साऊदी ने 73 रनों की पारी खेली। जेम्स एंडरसन, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर क्रमशः 3,3 और 4 विकेट अपने नाम किए।

जाहीर सी बात है की फॉलो ऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कमाल के बल्लेबाजी की। टॉम लेथम (83), डेवोन कॉनवे (61), केन विलियमसन (132), डैरिल मिचेल (54), टॉम ब्लंडेल (90) ने धुआंधार पारी खेलते हुए ऑल आउट तक 483 रन बना दिए। इंग्लैंड को इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने उनका ही BAZBALL टेक्निक इस्तेमाल करते हुए सामने बड़े रनों का पहाड़ रख दिया।

NZ vs ENG: इंग्लैंड पर भारी पड़ा उनका ही वार

अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 256 रनों पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 1 रन से जीत लिया। टीम की तरफ से केवल जो रूट ने 95 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की इस रोमांचक जीत के बाद फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया और इंग्लैंड को ट्रोल किया।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

 

 

Advertisment
Ben Stokes General News Cricket News Test cricket England England vs New Zealand 2022 New Zealand