Advertisment

NZ vs IND T20I series 2022: जानें स्क्वॉड, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

author-image
Justin Joseph
New Update
NZ vs IND T20I series 2022: जानें स्क्वॉड, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम अपने अगले असाइनमेंट के लिए तैयार है। वह 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। फैन्स को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

Advertisment

सीमित ओवरों की सीरीज का पहला टी-20 मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में, दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई और तीसरा 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा होगा।

भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं युवा गेंदबाज उमरान मलिक को अवसर मिला है। अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को इस टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उसे पाकिस्तान के हाथों हार मिली, जिसके बाद एक बार फिर उसका अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

Advertisment

शेड्यूल-

पहला टी-20, 18 नवंबर, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

दूसरा टी-20, 20 नवंबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई

तीसरा टी-20, 22 नवंबर, मैकलीन पार्क, नेपियर

कहां देखें-

Advertisment

न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। जबकि टेलीविजन पर इसका प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, डैरेल मिचल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

Cricket News India General News T20-2022 Hardik Pandya New Zealand Kane Williamson India vs New Zealand 2023 New Zealand vs India 2022 NZ vs IND