NZ vs IND: 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर एक्शन में दिखेगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि, दोनों टीमें हालिया में खत्म हुए 20-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकार टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
बता दें कि, इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी काफी फीकी थी। ऐसे में अब इस द्विपक्षीय सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष क्रम में किसे खिलाना है, यह तय करने की जिम्मेदारी स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या और प्रबंधन पर है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है कि, वह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल के साथ देखना चाहेंगे।
क्यों ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहते हैं ऋषभ पंत?
पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वह बीच में खेलने से अच्छा ओपनिंग करें, क्योंकि वह एक घातक बल्लेबाज हैं।