Advertisment

NZ vs IND: आज ओपनिंग करने उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज! वर्ल्ड कप में मिला होता मौका तो...

भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी काफी फीकी है। ऐसे में अब इस द्विपक्षीय सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष क्रम में किसे खिलाना है....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

NZ vs IND: 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर एक्शन में दिखेगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि, दोनों टीमें हालिया में खत्म हुए 20-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकार टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Advertisment

बता दें  कि, इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी काफी फीकी थी। ऐसे में अब इस द्विपक्षीय सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष क्रम में किसे खिलाना है, यह तय करने की जिम्मेदारी स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या और प्रबंधन पर है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है कि, वह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल के साथ देखना चाहेंगे।

इसके बाद वसीम जाफर ने अपने प्लेइंग इलेवन का भी खुलासा किया और यह भी बताया कि वह क्यों ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहते हैं।
Advertisment

क्यों ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहते हैं ऋषभ पंत?

ईएसपीएनक्रिइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा कि, "मेरे प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के साथ शुभमन गिल होंगे, मुझे नहीं पता कि वह नंबर  पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं। क्योंकि मेरे पास अय्यर (श्रेयस अय्यर) तीन पर, सूर्यकुमार यादव चार पर, हार्दिक (पांड्या) कप्तान के रूप में पाँच पर बल्लेबाजी करने के लिए हैं और इसके साथ ही, मुझे नहीं लगता कि पंत नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। मेरा मानना है कि उसके लिए सबसे अच्छी जगह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना है।"
Advertisment
उन्होंने आगे कहा कि, "दीपक हुड्डा छठे नंबर पर, वाशिंगटन सुंदर सातवें और हर्षल पटेल आठवें नंबर पर खेलेंगे। नौ नंबर पर आप कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुन सकते हैं। मैं कुलदीप को चुनना चाहूंगा, लेकिन आप दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं, सिराज विश्व कप से पहले खेले थे, इसलिए वह अगला स्थान ले सकते थे, और अर्शदीप सिंह नंबर 11"

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वह बीच में खेलने से अच्छा ओपनिंग करें, क्योंकि वह एक घातक बल्लेबाज हैं। 

Cricket News India General News Rishabh Pant New Zealand New Zealand vs India 2022 NZ vs IND