भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला गत उपविजेता न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कीवी टीम दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।
मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आए नीदरलैंड के बल्लेबाज
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस बीच पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही। मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट होकर 322 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग, रचिन रवींद्र और कप्तान टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीनों ने अर्धशतक जड़े। इस वजह से न्यूजीलैंड नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाई। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि कप्तान टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटरन ने शानदार गेंदबाज करते हुए पांच विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 12 रन बनाकर हैनरी का शिकार बने। इसके बाद मैक्स ओ्डाउड भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि नीदरलैंड की ओर से कॉलिन एकरमैन 73 गेंदों पर 69 रन बनाकर अकेले संघर्ष करते नजर आए। हालांकि इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं ठहर सके। जिसके चलते नीदलैंड की पूरी टीम 223 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हैं 99 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
New Zealand in this World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2023
- Chased down 283 against England in 36.1 overs.
- Defeated Netherlands by 99 runs.
- Dominating start by the Kiwis to their World Cup campaign. The Table Toppers of this edition! pic.twitter.com/67AirdZt8t
यहां देखिए कीवी टीम की जीत पर फैंस के रिएक्शन
Ek kadam trophy ki aur 😍😍
— Gauravgupta (@Gauravg2152) October 9, 2023
Great,
— KRISHNA (@KrishnaVK_18) October 9, 2023
But show me NZ world Cup trophy
Kiwis pori tarha say India ko haranay k liye tayyar hain 😍
— Malik Farooq (@EngrM_Farooq) October 9, 2023
Brilliant performance 👌🔥🔥👏
— Bolo Yaarrrr (@ShaRo45264) October 9, 2023
The NRR boost will help them later in the tournament.
— Finance Master (@FinanceMaster06) October 9, 2023
Congratulation NewZealand
— Hamza Khan 🇵🇰 (@ithamzakhan) October 9, 2023
Kiwis will be enter in Semifinal. ✔️
— iamsayedul (@Beingsayedul) October 9, 2023
— Garhwali Boy (@Garhwali_AAP) October 9, 2023
इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड के अगले तीनों मैच कमजोर टीमों के खिलाफ है इसलिए आधे टूर्नामेंट तक न्यूजीलैंड टॉप पर रहेगा सेकंड फेज में पता लगेगा कितना दम है इस टीम में 👍
— 👽 (@thesidekickcat) October 9, 2023