Advertisment

NZ vs NED: मिचेल सैंटनर की घातक गेंदबाज के सामने पस्त नजर आई नीदरलैंड, फैंस के आए मेजदार रिएक्शन

कीवी टीम की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत।

author-image
Joseph T J
New Update
New Zealand Defeated Netherlands by 99 runs

New Zealand Defeated Netherlands by 99 runs

भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला गत उपविजेता न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कीवी टीम दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। 

Advertisment

मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आए नीदरलैंड के बल्लेबाज 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस बीच पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही। मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट होकर 322 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग, रचिन रवींद्र और कप्तान टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीनों ने अर्धशतक जड़े। इस वजह से न्यूजीलैंड नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाई। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि कप्तान टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटरन ने शानदार गेंदबाज करते हुए पांच विकेट चटकाए। 

Advertisment

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 12 रन बनाकर हैनरी का शिकार बने। इसके बाद मैक्स ओ्डाउड भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि नीदरलैंड की ओर से कॉलिन एकरमैन 73 गेंदों पर 69 रन बनाकर अकेले संघर्ष करते नजर आए। हालांकि इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं ठहर सके। जिसके चलते नीदलैंड की पूरी टीम 223 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हैं 99 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

Advertisment

यहां देखिए कीवी टीम की जीत पर फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Cricket News ODI World Cup 2023 newzealand