/sky247-hindi/media/media_files/exmethVnYa0X02Ubvfev.jpg)
NZ vs PAK 4th T20I Dream 11 Prediction Hindi: Check out Dream 11 team of 5th T20I match between New Zealand vs Pakistan and who should be chosen as captain-vice-captain, see here with playing 11.
NZ vs PAK 5th T20I Match Prediction: न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने सभी 4 मैच हारे हैं, न्यूजीलैंड 5-0 से सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
NZ vs PAK Match Details: मैच जानकारी
-
Match: NZ vs PAK, 5th T20I, Pakistan tour of New Zealand, 2024
-
Date: Sunday, January 21, 2024
-
Time: 5:30 AM (IST)
-
Venue: Hagley Oval, Christchurch
NZ vs PAK Pitch Report पिच रिपोर्ट:
- न्यूजीलैंड कि अधिकतर पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती हैं। उसी तरह हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च की पिच भी बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
- पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलता है। और उछाल के साथ-साथ इसकी आउटफील्ड भी काफी ज्यादा तेज है। और मैदान की बाउंड्री भी छोटी है। जिससे बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
- शुरुआत में कुछ ओवरों तक तेज गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं। और विकेट चटका सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। बल्लेबाजी करना उतना ही आसान हो जाता है। और मैच की दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज भी मैच में वापस आ सकते हैं।
NZ vs PAK Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
- खेले गए कुल मैच 38
- पाकिस्तान जीता 20
- न्यूजीलैंड जीता 17
- कोई नतीजा नहीं 1
NZ vs PAK Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड (New Zealand):
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन. मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन
पाकिस्तान (Pakistan):
सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान
NZ vs PAK 5th T20I Dream 11 Fantasy Suggestions: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के पांचवें टी20 मैच के लिए
NZ vs PAK 5th T20I Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज- फिन एलन, बाबर आजम, फखर जमान
ऑलराउंडर- मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मोहम्मद नवाज
गेंदबाज- मिचेल सैंटनर, शाहीन अफरीदी, टटिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन
कप्तान- बाबर आजम उपकप्तान- फिन एलन
NZ vs PAK Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- आजम खान, डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज- फिन एलन, बाबर आजम, टिम सेफर्ट
ऑलराउंडर- मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स
गेंदबाज- मिचेल सैंटनर, शाहीन अफरीदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्गुय्सन
कप्तान- फिन एलन उपकप्तान- मिचेल सैंटनर