Advertisment

क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले ओबेद मैकॉय पर टूटा था दुखों का पहाड़

राजस्थान के तेज गेंदबाजों ओबेद मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा के प्रयासों ने बैंगलोर के बल्लेबाजी लाइन-अप को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

author-image
Justin Joseph
New Update
Obed McCoy (Photo Source: IPL/BCCI)

Obed McCoy (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर-2 में बैंगलोर पर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। जोस बटलर ने एक बार फिर फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और सीजन का अपना चौथा शतक जड़ा। वहीं तेज गेंदबाजों ओबेद मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा के प्रयासों ने बैंगलोर के बल्लेबाजी लाइन-अप को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

Advertisment

इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए और अपने-अपने स्पेल में क्रमश: 23 व 22 रन दिए। दोनों की जोड़ी ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, जिसके कारण बैंगलोर 157 के स्कोर तक सीमित रह गई। खासकर प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की, जिन्हें गुजरात के खिलाफ अपने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगे थे।

संगकारा ने मैकॉय की मां के बीमार होने के बारे में बताया

इस बीच राजस्थान फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने ओबेद मैकॉय की मां के बीमार होने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह ठीक हो रही है। संगकारा ने कहा इसके बावजूद मैकॉय ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने तेज गेंदबाज की सराहना की। संगकारा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, ओबेद मैकॉय की मां काफी बीमार हो गई, लेकिन उन्होंने इस चीज का असर अपने प्रदर्शन पर पड़ने नहीं दिया। उनकी मां हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

संगकारा ने जोस बटलर की भी तारीफ की, जिन्होंने 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान को फाइनल में पहुंचाया। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बटलर के पास किसी समय रन गति बढ़ाने की क्षमता है। वे गेंदबाजों से गलतियां करवाते हैं। वह अद्भुत व्यक्ति हैं, जो अपने खेल के बारे में गहराई से सोचते हैं।

मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक की मदद से बैंगलोर ने 157 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में जोस बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Bangalore