/sky247-hindi/media/post_banners/Lyphn1ssM4PjXvMGA9sn.jpg)
BAN vs IND team india
ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड: एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर अनुमति दी गई है।
एशिया कप टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। लेकिन भारतीय टीम का हर मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। यहां हम एशिया कप के लिए टीम इंडिया द्वारा चुने गए 17 खिलाड़ियों के वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं।
ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023
रोहित शर्मा
Rohit Sharma (Source: Twitter)ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान और अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 244 मैच खेले हैं और कुल 9837 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन 264 है और वह 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
शुभमन गिल
Shubman Gillसबसे पहले प्रकाशित सूची में शुभमन का नाम नहीं था। बीसीसीआई ने तुरंत गलती सुधारी और दोबारा लिस्ट जारी की। उस लिस्ट में शुभमन का नाम था। अगर उनके रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया में इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे गिल ने 27 वनडे मैच खेले हैं और 27 पारियों में 1437 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 208 है. 4 वनडे शतक, 6 वनडे अर्द्धशतक और 8 बार 30+ और 3 बार 20+ वनडे रन बनाए।
विराट कोहली
/sky247-hindi/media/post_attachments/XL5YXRxZeDmLDzYfcm9r.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 275 वनडे मैच खेले हैं और 12898 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है. इसमें 46 शतक और 65 दोहरे शतक शामिल हैं।
बाकी खिलाड़ियों के रिपोर्ट के लिए अगले स्लाईड पर जाएं
तिलक वर्मा
Dewald Brevis and Tilak VarmaODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए भविष्य के युवराज सिंह बनने की क्षमता रखने वाले युवा प्रतिभा तिलक वर्मा ने अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने 7 टी20 मैच खेले और 174 रन बनाए. गेंदबाजी में एक विकेट लिया है.
केएल राहुल
KL Rahul (Photo Source: Twitter)केएल राहुल चोट के कारण पिछले तीन महीने से टीम से बाहर थे। अब वापसी कर चुके राहुल ने कुल 54 वनडे मैच खेले हैं और 1986 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 112 रन है. इसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.
ईशान किशन
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले किशन ने 17 वनडे मैच खेले और 694 रन बनाए. इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 210 रन है.
बाकी खिलाड़ियों के रिपोर्ट के लिए अगले स्लाईड पर जाएं
श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer (Source: Twitter)ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: चोट के कारण पिछले कई दिनों से क्रिकेट गतिविधियों से दूर श्रेयस अय्यर ने अब एशिया कप में जगह बना ली है। उन्होंने कुल 42 मैच खेले और 2 शतक और 14 अर्द्धशतक बनाए।
सूर्यकुमार यादव
Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODIटीम इंडिया के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 के दमदार स्पेशलिस्ट हैं. लेकिन एक दिन में कुछ भी दावा नहीं किया जा सकता. 26 वनडे मैचों में उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 511 रन 64 रन है।
हार्दिक पंड्या
/sky247-hindi/media/post_attachments/3ZZLvSbXdVvQ94FK0CFc.jpg)
एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर चुके टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2022 के बाद से सिर्फ 14 वनडे मैच खेले हैं और 34.54 की औसत से 380 रन बनाए हैं. उन्होंने 16 विकेट भी लिए.
बाकी खिलाड़ियों के रिपोर्ट के लिए अगले स्लाईड पर जाएं
रवींद्र जडेजा
Ravindra JadejaODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज और टीम इंडिया के लिए खतरनाक बल्लेबाज रवीन्द्र जड़ेजा ने 2022 से अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं और 149 रन और 6 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह
IRE vs IND, Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)चोट के कारण करीब 11 महीने तक भारतीय टीम से बाहर रहे बुमरा अब आयरलैंड टी20 के जरिए बतौर कप्तान टीम में वापसी कर चुके हैं. बुमराह ने 2022 से अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी
Mohammad Shamiपिछले कुछ समय से टीम से दूर रहे मोहम्मद शमी ने पिछले साल से अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और 14 विकेट लिए हैं.
बाकी खिलाड़ियों के रिपोर्ट के लिए अगले स्लाईड पर जाएं
मोहम्मद सिराज
Mohammed Siraj (Image Source: Twitter)ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: टीम इंडिया में सीनियर पेसर्स की कमी को पूरा करने वाले होनहार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2022 से अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं और 43 विकेट लिए हैं.
शार्दुल ठाकुर
Shardul Thakurटीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 2022 से अब तक 23 वनडे मैचों में 208 रन और 36 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव
Kuldeep Yadavबाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप ने पिछले साल से 19 वनडे मैच खेले हैं और 34 विकेट लिए हैं।
बाकी खिलाड़ियों के रिपोर्ट के लिए अगले स्लाईड पर जाएं
अक्षर पटेल
Axar Patel (Photo Source: Twitter)ODI cricket records of Team India players Asia Cup 2023: टीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 14 वनडे मैचों में 232 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
(Image Credit Twitter)प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और 19 विकेट लिए हैं.
संजू सैमसन
Sanju Samsonकेरल के रहने वाले संजू सैमसन को इस बार एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. 2022 से 13 वनडे खेलने वाले सैमसन ने 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)