Advertisment

वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव! शुभमन गिल ने बाबर आजम की टाइट की हवा, कुलदीप ने भी उड़ाया गर्दा

शुभमन गिल 759 रेटिंग के साथ 103 अंक पीछे हैं। शुभमन के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी दो-दो स्थान का फायदा हुआ है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill शुभमन गिल

Shubman Gill

वनडे रैंकिंग: ताजा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ी छलांग लगाई है। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. एशिया कप में दो अर्धशतकों के साथ शुभमन गिल की 154 रन की पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पारी पर पहुंच गई है। भविष्य में वह वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं.

Advertisment

बाबर आजम 863 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि गिल 759 रेटिंग के साथ 103 अंक पीछे हैं। शुभमन के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। दोनों दिग्गज टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। कोहली 8वें और रोहित 9वें स्थान पर हैं। 

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

साढ़े चार साल में पहली बार तीन भारतीय बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले जनवरी 2019 में भारत के शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में थे. टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी तीन खिलाड़ी हैं. इनमें इमाम-उल-हक एक स्थान गिरकर 5वें और फखर जमां तीन स्थान गिरकर 10वें स्थान पर आ गए हैं।

publive-image

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

भारत के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव भी वनडे रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. एशिया कप में नौ विकेट लेने के कारण उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ और वह फिलहाल सातवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या चार स्थान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आठ पायदान ऊपर 21वें जबकि नसीम शाह 11 पायदान ऊपर 51वें स्थान पर पहुंच गये।

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट लेकर वनडे के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 10 स्थान की छलांग लगाकर 25वें और तबरेज शम्सी 15 स्थान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों में तेंबा बावुमा 21 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर एक स्थान ऊपर उठकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी ओर, ट्रैविस हेड इसी सूची में छह स्थान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Cricket News India General News Shubman Gill