/sky247-hindi/media/post_banners/sVzXLUETKxnE1wJ9Jpoj.jpg)
ODI World Cup 2023: भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए फिक्स्चर सूची यानि शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। यह वनडे वर्ल्ड कप जो इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में होगा वह 46 दिनों तक चलेगा।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को 2019 फाइनल की पुनरावृत्ति के साथ शुरू होगा। जिसका मतलब है कि इंग्लैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
ODI World Cup 2023: यह 10 टीमें खेलेंगी वनडे वर्ल्ड कप 2023
विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, अमेरिका, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमों ने भाग लिया था। इनमें से नीदरलैंड और श्रीलंका विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। दूसरी ओर, मेजबान भारत को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिल गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।
ODI World Cup 2023: इन 6 खिलाड़ियों के संन्यास लेने की संभावना
इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास लेने की संभावना है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और अन्य जैसे दिग्गजों के लिए आखिरी वर्ल्ड कप होने की संभावना है।
आइए एक नजर डालते हैं खिलाडियों की लिस्ट पर-
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक 2023 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे।
डेविड वॉर्नर
/sky247-hindi/media/post_attachments/VGqxCbDGlLsue6ovZ4hz.jpg)
डेविड वार्नर जल्द ही 37 साल के हो जाएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 वनडे मैच खेले हैं। निश्चित तौर पर यह उनका इस साल का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा।
शाकिब अल हसन
/sky247-hindi/media/post_attachments/bDCQx2EOZgBmh5S7ulFD.jpg)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2006 में अपना पहला वनडे मैच खेला था और उन्होंने कुल 234 मैचों में भाग लिया है। संभावना है कि वह अपने देश के लिए अपना आखिरी वनडे विश्व कप खेलेंगे।
रोहित शर्मा
/sky247-hindi/media/post_attachments/RA9xruxNMOFrDYr37jOH.webp)
इस साल घरेलू मैदान पर होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से भारतीयों को काफी उम्मीदें हैं, रोहित शर्मा अब भारत के कप्तान हैं और उनकी नजरें ट्रॉफी पर जरूर होंगी। फिलहाल वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं, युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देने के लिए वह संन्यास ले सकते हैं।
स्टीव स्मिथ
/sky247-hindi/media/post_attachments/XNNA1OvzdBGqa4CdKyhM.jpg)
34 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 44.5 की औसत से 4939 रन बनाए हैं। खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह स्मिथ का आखिरी एकदिवसीय विश्व कप होने की संभावना है।
विराट कोहली
/sky247-hindi/media/post_attachments/fjpgpv946gynK7EQLqSf.webp)
किंग कोहली टीम इंडिया के लिए 282 वनडे मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 47 एकदिवसीय शतक और 67 अर्द्धशतक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली अगले वर्ल्ड कप से पहले ही संन्यास ले लेंगे और सिर्फ आईपीएल खेलते नजर आएंगे।