ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा!

अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घोषणा कि हैं की वह वर्ल्ड कप 2023 क बाद वनडे मैचों से संन्यास ले लेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
naveen ul haq afghanistan

naveen ul haq afghanistan

क्रिकेट का मेगा टूर्नामेंट शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। अफगानिस्तान मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। इस बीच अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर वनडे से संन्यास की घोषणा का पोस्ट शेयर करते हुए सभी को चौंका दिया है।

Advertisment

वर्ल्ड कप के बाद वनडे को अलविदा कहेंगे नवीन उल हक

अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घोषणा कि हैं की वह भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लेंगे। 24 वर्षीय नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए  बताया कि वह टी-20 करियर को लंबा करने औरअधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए यह निर्णय ले रहे हैं।

नवीन अफगानिस्तान टीम के साथ वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए में भारत पहुंच चुके हैं। गौरतबल हैं कि युवा तेज गेंदबाज चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में नहीं खेल पाए थे। दरअसल, टीम की रवानगी से कुछ दिन पहले ही नवीन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था।

नवीन ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अत्यंत सम्मान की बात है, मैं इस वर्ल्ड कप के अंत में एकदिवसीय प्रारूप से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रखूंगा।  यह निर्णय लेना आसान नहीं है।" लेकिन अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुझे यह कठिन निर्णय लेना पड़ा, मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने सभी फैंस को उनके समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

Advertisment

वनडे क्रिकेट में नवीन ने अब तक सात मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, और 25.43 की औसत और 5.79 की इकॉनमी से 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

यहां देखिए फैंस का रिएक्शन

publive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-image

Afghanistan Twitter Reactions Cricket News T20-2023 ODI World Cup 2023