Advertisment

ODI World Cup 2023: लगातार दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस बोले " सोते हुए बावुमा ने कंगारूओं के पसीने छुड़ा दिए"

author-image
Joseph T J
New Update
AUSTRALIA LOSE 4 CONSECUTIVE ICC CRICKET WORLD CUP MATCHES FOR THE FIRST TIME....!

AUSTRALIA LOSE 4 CONSECUTIVE MATCHES FOR THE FIRST TIME....!

ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में जारी वर्ल्ड कप 2023 में 12 अक्टूबर को लखनऊ में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का नौंवा मुकाबला खेला गया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 134 रनों से बड़ी जीतअपने नाम की। साउथ अफ्रीका की इस धामाकेदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस शर्मनाम शिकस्त के चलते अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड नाम कर लिया है। 

Advertisment

 

करारी हार के बाद कंगारू के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड 

वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों चेन्नई में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद वर्ल्ड कप की पहली जीत की तलाश में लखनऊ में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए 9वें मैच में कंगारू टीम को एक बार फिर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

Advertisment

जिसके चलते टीम को 137 रनों से शर्मनाक हार का समाना करना पड़ा। इस शर्मनाक शिकस्त के साथ कंगारू टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड नाम हो गया। बता दें कि 48 बरसों के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार वर्ल्ड कप मुकाबलों में हार का सामना किया है। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को 2019 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में हार मिली थी। जिसके चलते उनका सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था। वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन से हराया था, जबकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम को चेन्नई में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ने उनको बड़े अंतर से हराया। इस तरह वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

 

ऑस्ट्रेलिया की हार पर फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

Australia ODI World Cup 2023