जारी वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इंग्लिश टीम खेले गए 6 मुकाबलों में से महज एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई है। पिछले दिनों भारत के खिलाफ लखनऊ में खेले गए लो-स्कोरिंग मैच में भी इंग्लैंड को 100 रनों से कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बीच इंग्लैंड के लगातार खराब प्रदर्शन से निराश इंग्लिश तेज गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास की घोषणा कर दी है।
वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे डेविड विली
वर्ल्ड कप में फैंस की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेहद निराश नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड को मेगा टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में कीवी टीम के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम संभल नहीं सकी। और अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से महज एक मुकाबला जीतने में सफल रही।
वहीं इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ सबसे नीचे दसवें पायदान पर पहुंच चुकी है। इस बीच 2015 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज डेविड विली ने सभी को चौंकाते हुए वर्ल्ड कप के फौरन बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ खबर शेयर करते हुए डेविड विली ने लिखा, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’
गौरतलब है कि डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 69 पारियों में 30.34 के औसत और 5.57 की इकॉनमी से उन्होंने 94 विकेट लिए हैं।