ODI World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आई। इससे पहले 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारत का दौरा किया था।
हालांकि उस समय बड़ी तादाद में पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आए थे। लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में यह अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पहले मुकाबले से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के सामने एक मांग रखी है।
पीसीबी ने की पत्रकारों के वीजा प्रक्रिया में तेजी की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप देखने के इच्छुक पत्रकारों और प्रशंसकों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। पीसीबी ने इस महीने की शुरुआत में खिलाड़ियों के लिए वीजा में देरी के संबंध में आईसीसी को लिखा था।
टूर्नामेंट के मेजबान इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय उन पत्रकारों के नामों पर विचार कर रहा है जो 50 ओवर के कार्यक्रम को कवर करना चाहते हैं. आवेदनों को विदेश, गृह और खेल मंत्रालयों से अनुमोदन की आवश्यकता होगी क्योंकि पाकिस्तान भारत की पूर्व-संदर्भ सूची (पीआरसी) में है. साथ ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘वीजा आवेदनों को पाकिस्तानी (Pakistan Team) मीडिया के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है
दूसरी ओर, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 'यह चिंताजनक है कि मीडिया और प्रशंसकों को अभी तक वीजा नीति के बारे में सूचित नहीं किया गया है। क्योंकि पाकिस्तान पहले ही दो अभ्यास मैच खेल चुका है और छह दिनों में उसे अपने पहले विश्व कप का सामना करना होगा।"
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने विश्व कप 2023अभियान की शुरुआत करेगी।
यहां देखिए
PCB has formally communicated with ICC regarding concerns over visa processing for Pakistan fans and journalists intending to attend the ICC World Cup 2023 in India
Read more: https://t.co/bBRrDPM8sK#WorldCup2023 pic.twitter.com/x6mSwZ5Qqt
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 30, 2023