Advertisment

ODI World Cup 2023 : श्रेयस अय्यर प्लेइंग की इलेवन में जगह को लेकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान!

वीरेंद्र सहवाग का श्रेयस अय्यर को लेकर एक बयान सामने आया है। सहवाग का मानना है कि अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virender Sehwag

Virender Sehwag

कुछ दिनों में शुरु होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी में मौजूद थी। हालांकि भारी बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और अब भारत 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच के लिए केरल जाएंगे। सभी टीमों ने अपना अभ्यास मैच खेल रही हैं।  हाल ही में हैदराबाद में खेले गए हाई स्कोरिंग वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था।

Advertisment

इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का श्रेयस अय्यर को लेकर एक बयान सामने आया है। सहवाग का मानना है कि अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई  वनडे सीरीज में  श्रेयस अय्यर ने सनसनीखेज शतक बनाया था।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में केएल राहुल को नंबर 5 पर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना। इसके साथ ही सहवाग ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है।  हालांकि ईशान किशन एशिया कप में पहले ही दबाव में प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया था।

 सूर्यकुमार वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे - वीरेंद्र सहवाग

Advertisment

सहवाग ने कहा, ''नंबर 6 और 7 पर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या होंगे।  इसलिए सूर्यकुमार इनमें से किसी भी पद पर नहीं होंगे। हालाँकि, नंबर 5 है। लेकिन अगर हार्दिक पंड्या आपके छठे गेंदबाज हैं तो राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे और हार्दिक नंबर 6 पर, इसके बाद गेंदबाज आते हैं। हमने सोचा था कि ईशान किशन लाइन-अप में कहीं फिट हो सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने जो शतक बनाया, अगर वह नंबर 4 पर खेलते हैं तो अय्यर, राहुल और हार्दिक क्रमशः नंबर 4, 5 और 6 पर होंगे।

“अब यह इस पर निर्भर करता है कि भारत इस संयोजन को कैसे देखता है, क्या उन्हें लगता है कि हार्दिक निश्चित रूप से 10 ओवर फेंकेंगे क्योंकि इससे भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज मिलेगा। तो फिर सूर्यकुमार वहां फिट नहीं हो सकते और अगर जगह है भी तो ईशान को आगे चुना जाना चाहिए क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं।'

बता दें कि भारत अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को भिड़ेगी। इसके बाद भारत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ठक्कर देती नजर आएगी।

T20-2023 Cricket News Shreyas Iyer ODI World Cup 2023