ODI World Cup 2023: जारी वर्ल्ड कप 2023 में 12 अक्टूबर को लखनऊ में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच 134 रनों से एकतरफा अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की इस धामाकेदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की इस शानदार जीत के साथ वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है।
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल का हाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक हर एक टीम के एक से अधिक मैच हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच पूरे हो चुके हैं। गुरुवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की अंक तालिका में और गिरावट देखने को मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार जारी वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।वहीं न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इस बीच टीम इंडिया एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गई है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 की सभी टीमें 4-4 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। लेकिन नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका आगे चल रही है।
गौरतलब है कि टॉप 4 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान के 4-4 अंक हैं। लेकिन अच्छे नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट 2.360 प्लस है. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट प्लस 1.958 है। वहीं, भारत का नेट रनरेट प्लस 1.500 और पाकिस्तान का नेट रनरेट प्लस 0.927 है। ऐसे में टीम इंडिया को आने वाले मैचों में जीत हासिल कर अपना नेट रन रेट बेहतर करने की जरूरत है।
ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया सहित इन टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार
जारी वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका सातवें स्थान पर है। नीदरलैंड की टीम आठवें स्थान पर है, जबकि सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम नौवें और अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है।
South Africa leads the points table with an impressive victory over Australia.#PointsTable #WC #WorldCup23 #AUSvSA #Cricket #Sky247 pic.twitter.com/gSvyrQv9OX
— Sky247 (@officialsky247) October 12, 2023
AUSTRALIA IS CURRENTLY 9th IN POINTS TABLE....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2023
- NRR is -1.846 pic.twitter.com/ko2JZJhIJB