ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। बतौर मेजबान भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन के जरिए इसे सही साबित कर दिया है। भारत मेगा टूर्नामेंट में खेले गए सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है। इस बीच भारत का पिछला मुकाबला लखनऊ में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से हुआ था। लो-स्कोरिंग इस मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 100 रनों से जीत दर्ज की थी।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टीम इंडिया की कमजोरी के बारे में बात करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। मिस्बाह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए उनको टीम से बाहर करने की सलाह दी है।
मिस्बाह ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत का जारी वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि अब तक खेले गए पूरे छह मुकाबले जीतने के बावजूद भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में कुछ कमी देखने को मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की साझेदारी के चलते मैच जीतने में कामयाब रही। नीचले क्रम में सूर्या ने भी बल्ले से योगदान दिया।
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारतीय बल्लेबाजी लाईनअप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मिस्बाह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को आउट ऑफ फॉर्म चल रहे श्रेयस अय्यर सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए। हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद टीम इंडिया की उनको टीम से बाहर करने की सलाह दी है। मिस्बाह का मानना है कि अय्यर की जगह इशान किशन को जगह दी जानी चाहिए। मिस्बाह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अय्यर को हटाएं और केएल राहुल को नंबर एक स्थान पर बल्लेबाजी कराने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अय्यर ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 134 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतकीय पारी खेली है।