/sky247-hindi/media/post_banners/VdmMz3uo5r22784JviPU.webp)
ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से वनडे विश्व कप की रणनीति पर अच्छी सलाह दी है। शास्त्री ने कहा था कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है। हालांकि गंभीर ने शास्त्री की विश्व कप रणनीति पर सवाल उठाए हैं। तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों से टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे बल्लेबाज बाएं हाथ से खेले या दाएं हाथ से, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
गंभीर ने कहा है कि चयन खिलाड़ी के प्रदर्शन और फॉर्म को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए, कितने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम में लिया जाए इसका कोई मतलब नहीं है।
ODI World Cup 2023: गौतम गंभीर नहीं चाहते किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुना जाए
गंभीर ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी, चाहे वह दाएं हाथ का हो या बाएं हाथ का, हर स्थिति में अच्छा खेलेगा। अगर अय्यर अच्छा खेलते हैं या राहुल स्कोर करते हैं, तो उन्हें चुनें। अगर वह फॉर्म में नहीं हैं तो उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुनने की जरूरत नहीं है।
"मुझे लगता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में ऐसी चर्चा की कोई जरूरत नहीं थी।' गंभीर ने परोक्ष रूप से शास्त्री की आलोचना करते हुए कहा कि आप हमेशा एक खिलाड़ी की गुणवत्ता और फॉर्म को देखते हैं, लेकिन यह देखने में समय बर्बाद न करें कि कितने खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं।
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के साथ दो और बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं। लेकिन यह चयन समिति की जिम्मेदारी है। उन्हें देखना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है। अगर तिलक वर्मा अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें टीम में शामिल करें। अगर आपको लगता है कि यशस्वी जयसवाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आप उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर ईशान किशन पिछले छह महीने से खेल रहे हैं और विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं तो उन्हें शामिल किया जाना चाहिए. लेकिन टीम में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी जगह मिलनी चाहिए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)