Advertisment

ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान पर भारी जुर्माना, फैंस बोले "कंगाली में आटा गीला"

author-image
Joseph T J
New Update
Pakistan Cricket Team

Pakistan Team

PAK vs SA: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड लगातार हार से सदमे में आई पाकिस्तान टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड  ने बड़ी सजा दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर फेंकने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 1 विकेट से जीत लिया। इस बीच मैच के एक दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जारी बयान में बताया है कि  बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने निर्धारित समय में 4 ओवर कम किए थे। जिसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया। 

Advertisment

पाक टीम पर धीमी ओवर रेट के चलते लगा भारी जुर्माना ! 

पाकिस्तान के खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, आवंटित समय में 1 ओवर कम करने वाले खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि इस मामले में औपचारिक जांच की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisment

गौरतलब है कि पाकिस्तान का 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। शुक्रवार को हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

वहीं  इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में 10 अंकों के साथ भारत को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है और उसके 6 मैचों में सिर्फ 4 अंक हैं। इससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

Pakistan Cricket Team