वनडे वर्ल्ड कप का नौवां मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मेंजबान भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने को देखेगी।
वहीं अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप का में जीत का खाता खोलने को देखेगी। गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करीबी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप सफर शुरुआत जीत के साथ की है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों के स्कोर पर रोका। इसके बाद 2 रनों पर 3 विकेट गंवाने के साथ बेहद निराशाजनक शुरुआत के बावजूद विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने 34.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
इस आर्टिकल में हम मुकाबले से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
IND vs AFG मैच डिटेल्स:
मैच - भारत बनाम अफगानिस्तान (मैच -8)
मैदान - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दिनांक - 11 अक्टूबर
समय - दोपहर 2 बजे से
लावई स्ट्रीमिंग कहां करें - स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और हॉटस्टार
अरूण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
अरूण जेटली स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ही एक संतुलित पिच है। इस पिच पर पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बोर्ड पर लगाए थे। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 326 रन बनाए थे। भारत बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में भी अच्छे-खासे रन बनते हुए नजर आएंगे।
IND vs AFG संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत (IND):
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी