Advertisment

ODI World Cup 2023, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में इन पांच बल्लेबाजों पर रहेगी सब की नजर

author-image
Joseph T J
New Update
Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

Rohit sharma

3 reasons why Mitchell Marsh has been chosen as Australia's T20I captain  for the South Africa tour | Cricket Times5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप की सबसे ज्यादा बार विजेता रही ऑस्ट्रेलिया से आज यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाला है। फैंस को भारत के पहले वर्ल्ड कप मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच दोनों टीमों के नजरिए से अहम इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप का सफर शुरु करने को देखेगी।

Advertisment

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मिली जबरदस्त जीत से मिले आत्मविश्वास के साथ भारत को हराने के लिए मैदान पर उतरेगी।

इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिनके प्रदर्शन पर सभी फैंस की नजर रहने वाली है। 

5. ईशान किशन 

Advertisment

Ishan Kishan Dismissed on 55 After Alick Athanaze Takes a stunning catch in  IND vs WI 2nd ODI Watch Video - VIDEO: ईशान किशन की पारी का हैरतअंगेज अंत,  एथानाजे ने उड़ते

 भारतीय टीम को शुभमन गिल की बिमारी के चलते एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल डेंगू वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह ईशान किशन का रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय है। इस बीच सभी फैंस की नजर ईशान किशन के प्रदर्शन पर रहने वाली है। बता दें कि किशन ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी।  

Advertisment

4. डेविड वार्नर 

कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से भविष्य पर पुनर्विचार कर सकते हैं डेविड वार्नर  David Warner may reconsider future due to covid-19 sanctions - News Nation

डेविड वार्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भी वार्नर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल के ढेर सारे अनुभव के साथ चेन्नई के मैदान पर वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरने वाले वार्नर पर सभी की निगाहें होगी। 

3. मिशेल मार्श 

3 reasons why Mitchell Marsh has been chosen as Australia's T20I captain  for the South Africa tour | Cricket Times

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की धमाकेदार शुरुआत करने वाले मिशेल मार्श का हालिया प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मार्श ने क्रमश 71 और 96 रनों की दो धमाकेदार पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। फैंस की नजर वहीं प्रदर्शन दोहराने को देखने वाले मार्श पर होगी। 

2. रोहित शर्मा 

Rohit Sharma ne Yuvraj Singh ka record todne ke bad kya kaha: Rohit Sharma  reacts after breaking Yuvraj Singh's sixes record in T20 World cup, युवराज  सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करके अपने इरादे जारिह कर दिए है। फैंस को उम्मीद हैं कि रोहित शर्मा का वहीं जबरदस्त प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में देखने को मिलेगा।

1. विराट कोहली

Loving what you do at the heart of handling pressure: Kohli - RevSportz |  Latest Sports News

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जारी रहा। हालांकि फैंस का मानना हैं कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिाय को वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

ODI World Cup 2023