वनडे वर्ल्ड कप का पांचवां मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेंजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप का सफर शुरु करने को देखेगी।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मिली जबरदस्त जीत से मिले आत्मविश्वास के साथ भारत को हराने के लिए मैदान पर उतरेगी।
हालांकि भारतीय टीम को शुभमन गिल की बिमारी के चलते एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल डेंगू वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलेम में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह ईशान किशन का रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय है।
इस आर्टिकल में हम मुकाबले से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
IND vs AUS मैच डिटेल्स:
मैच - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैच -5)
मैदान - एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक - 8 अक्टूबर
समय - दोपहर 2 बजे से
लावई स्ट्रीमिंग कहां करें - स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और हॉटस्टार
एमए चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम खेले गए मुकाबलों में पिच अभी तक स्पिनरों के लिए बहुत मददगार रही है, क्योंकि इस मैदान पर समय के साथ विकेट धीमा होता जाता है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अब तक खेले गए 31 वनडे मैचों में, पहले बल्लेबाजी करने वाली और चेज करने वाली टीम ने 15-15 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना परिणाम के रद्द हुआ है।
IND vs AUS संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत (IND):
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (AUS):
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क