IND vs AUS: भारत की मेजबानी में जारी वनडे वर्ल्ड कप का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत के इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगारुओं के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है और इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है।
सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में रोहित आ सकते हैं सबसे आगे
भारतीय कप्तान इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वे एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस कुछ ही कदम दूर हैं। रोहित छक्के लगाने में माहिर हैं। वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मैच में तीन छक्के लगाते ही भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस मामले में दिग्गज क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे। वेस्टइंडीज के इस दमदार बल्लेबाज के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में 553 छक्के हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) टॉप पर हैं। इसके बाद टीम इंडिया के सबसे धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (551) हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) तीसरे स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (398) चौथे स्थान पर हैं। और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक तीनों फॉर्मेट में 451 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 17642 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 264 रन है. 44 शतक और 97 अर्द्धशतक भी लगाए. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मैच में भी हमें उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.
IND vs AUS: वर्ल्ड कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें -
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।