Advertisment

ODI World Cup 2023: बारिश के चलते रद्द हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच तो जाने कौनसी टीम बनाएगी वर्ल्ड कप फाइनल में जगह?

author-image
Joseph T J
New Update
Wankhede Stadium

Wankhede Stadium

ODI World Cup 2023:  भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे विश्व कप अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लीग मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेडे़े स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस बीच बदलते मौसम के चलते दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इन दोनों अहम मैचों के लिए रिजर्व डे की घोषणा की है। 

बारिश आई तो क्या रहेगा रिजर्व डे का नियम - 
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने घोषणा की है कि सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए 'रिजर्व डे' नियम तय किया गया है । यदि पहले दिन बारिश से मैच बाधित होता है तो मैच दूसरे दिन भी उसी चरण से जारी रहेंगे। हालांकि अगर दोनों दिन बारिश रही तो अंक तालिका में टॉप दो पायदान पर मौजूद टीमें आपस में भीड़ती नजर आएगी। जिसका मतलब
 मेजबान भारत रविवार को अहमदाबाद में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

Advertisment

Advertisment

सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों का फुल स्क्वॉड


भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन , प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, डबरेस शामवान, लिज़र्ड विलियम्स

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

WEATHER REPORT ODI Semifinal Wankhede Stadium