Advertisment

ODI World Cup 2023: जाने सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ बच्चन को दिया गया गोल्डन टिकट क्यों है इतना खास?

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरु होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jay Shah has presented the golden tickets to Amitabh Bachchan and Sachin Tendulkar

Jay Shah has presented the golden tickets to Amitabh Bachchan and Sachin Tendulkar

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरु होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड मेगा टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जमकर तैयारियों में जुटा है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह वर्ल्ड कप के इस आयोजन को शानदार बनाने के लिए देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके वर्ल्ड कप देखने के अनुभव को और यादगार बनाने के लिए गोल्डन टिकट दे रहे हैं।

Advertisment

अब तक जय शाह ने महान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किए हैं। इनके अलावा, भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप 2011 विजेता, सचिन तेंदुलकर को भी गोल्डन टिकट दिया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए गोल्डन टिकट क्यों है इतना खास?

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस सोच रहे हैं कि गोल्डन टिकट क्या है और यह टिकट देखने वालों को क्या विशेषाधिकार देता है? बता दें कि गोल्डन टिकट को 'गोल्डन टिकट फॉर गोल्डन आइकॉन' कार्यक्रम के तहत देश की प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जा रहा है। बता दें कि गोल्डन टिकट एक प्रकार का वीआईपी टिकट गेट पास है। इस टिकट से टिकट धारक को विश्व कप के मैच देखने का एक्सेस मिल जाएगा। साथ ही इस इस गोल्डन टिकट धारक को वो सारी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी जो मैच एक मैच के दौरान वीआईपी टिकट धारक को दी जाती हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की देर से घोषणा करने और उसमें और बदलाव करने के कारण इंडियन क्रिकेट बोर्ड को दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ था। इसके साथ हि फैंस का मेगा टूर्नामेंट का टिकट बुकिंग का अनुभव भी यादगार नहीं रहा क्योंकि उन्हें बुकिंग साइट पर कई गड़बड़ियां मिलीं और इसके साथ ही वर्चुअल लाइन में फैंस को घंटों इंतजार करना पड़ा।

बात दें कि भारतीय टीम अपने वनडे वर्ल्ड कप सफर का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है।

T20-2023 Cricket News India Sachin Tendulkar ODI World Cup 2023