Zainab Abbas: पिछले दिनों पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) को कथित तौर पर एक विवादित मामले में भारत से निर्वासित किए जाने की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी थी। गौरतलब है कि स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के साइबर अपराध में शामिल की बात सामने आई थी।
साथ ही जैनब अब्बास के पुराने ट्वीट्स जिनमें भारत और हिंदू धर्म की आलोचना की गई थी। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इस बीच कुछ दिनों की चुप्पी के बाद जैनब अब्बास ने पाकिस्तान पहुंचते ही मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। कल यानी 12 अक्टूबर को जैनब ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पूराने ट्वीट के लिए माफी मांगी है।
जिनको भी मेरी पूरानी पोस्ट से तकलीफ हुई , मैं उनसे माफी मांगती हूं: जैनब अब्बास
पाकिस्तान के नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात करती नजर आई पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास अचानक भारत छोड़कर स्वदेश लौट कर सभी को चौंका दिया था। दरअसल विनीत जिंदल नाम के एक भारतीय वकील ने कुछ साल पहले जैनब अब्बास के कुछ हिंदू विरोधी ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत करने की बात सामने आई थी। हालांकि मामला आगे बढ़ता उससे पहले जैनब स्वदेश लौट गई थी।
इस बीच कुछ दिन चुप रहने के बाद जैनब ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने पूराने ट्वीट के लिए लोगों से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जैनब ने कहा कि " मैं साफ-साफ करना चाहती हूं कि वे पुराने पोस्ट मैं आज जो व्यक्ति हूं उसके बारे में नहीं बताते है। ऐसी भाषा के लिए कोई बहाना या जगह नहीं है और जो भी आहत हुए हैं मैं उन सभी से तहे दिल से माफी मांगी हूं।
जैनब अब्बास ने आगे कहा कि "न तो मुझे न तो जाने के लिए कहा गया और न ही मुझे डिपोर्ट किया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की जो प्रतिक्रिया सामने आ रही थी, उससे मैं भयभीत और डरी हुई महसूस कर रही थी। भले ही मेरी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था, मेरा परिवार और सीमा के दोनों ओर के दोस्त चिंतित थे। जो कुछ हुआ उस पर विचार करने के लिए मुझे कुछ स्थान और समय की जरूरत थी।"
यहां देखिए जैनब अब्बास की वायरल पोस्ट
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) October 12, 2023