ODI World Cup 2023: भारत में बस इन दो स्टेडियम में खेले जाएंगे पाकिस्तान के मैच, फैंस बोले "बच गए साले"

ODI World Cup 2023: पूरा भारत फिलहाल आईपीएल देखने में व्यस्त है लेकिन पाकिस्तान अभी तक इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड को 2023

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-पाकिस्तान ODI World Cup 2023 IND vs PAK ODI 2023

india vs pak (image source: twitter)

ODI World Cup 2023: पूरा भारत फिलहाल आईपीएल देखने में व्यस्त है लेकिन पाकिस्तान अभी तक इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड को 2023 को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों के वजह से दोनों देश आपस में सीरीज नहीं खेलते। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही दोनों का आमना-सामना होता है।

Advertisment

लेकिन पाकिस्तान के हाथों में एशिया कप 2023 की मेजबानी की बात सुनकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने साफ मना कर दिया है कि वह पाकिस्तान में कदम नहीं रखेंगे। ऐसे में पाकिस्तान ने बौखला कर यह कह दिया कि वह भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे और अगर वह वर्ल्ड कप खेलते हैं तो उनके सारे मैच भारत में नहीं बल्कि  दूसरे जगह खेले जाए। यानि बाकी टीम अपने मैच के लिए भारत से बाहर जाएंगे तो एक तरह से बेवकूफी वाली बात है।

ODI World Cup 2023:पाकिस्तान को बड़ा झटका

पाकिस्तान ने हाल ही में कहा था कि उनके मैच बांग्लादेश में खेले जानें चाहिए, वह भारत में कदम नहीं रखेंगे। आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसके अलावा मुकाबले बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में खेले जाएंगे।

Advertisment

इस बीच यह रिपोर्ट भी सामने आई है कि, "चेन्नई और कोलकाता के विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के अधिकांश खेलों की मेजबानी करने की संभावना है।"

इन स्थानों पर खेला जा सकता है भारत-पाक मैच

मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) मैच उत्तर भारत और तमिलनाडु में आयोजित किए जा सकते हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड चाहता हैं कि टीमें सब जगह यात्रा नहीं करे बस दो या तीन राज्यों को भरोसे में लेकर सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए जाए।

Advertisment

पाकिस्तान का घमंड टूटने वाली खबर पर फैंस ने ऐसा दिया रिएक्शन

 

Cricket News India General News Pakistan