Advertisment

ODI वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल और ग्राउंड की हुई घोषणा, जानें क्यों हुई इतनी देर?

ODI World Cup 2023 : साल 2023 का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप के अक्टूबर से शुरू होने और..... समाप्त होने वाला है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Motera

ODI World Cup 2023 : साल 2023 का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप के 5 अक्टूबर से शुरू होने और 19 नवंबर को समाप्त होने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए 12 स्थानों को अंतिम रूप दिया है। बता दें कि इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

आइए जानें कौन से हैं वह 12 स्थान:-  अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई को भी विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह मार्की टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 48 मैच होंगे जिनमें तीन नॉकआउट मैच शामिल हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर मानसून सीजन के अंत में बारिश के संभावनों के कारण इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल के अलावा किसी अन्य मैच के लिए जगह तय नहीं की है और यहां तक ​​कि अभ्यास मैचों के लिए भी नहीं।

ODI World Cup 2023 : क्यों इतने देर से हुई शेड्यूल की घोषणा?

ODI World Cup 2023 : आम तौर पर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड, वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा एक साल पहले करती है, लेकिन इस बार, वे इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

यह दो मुख्य समस्या है जिसपर विचार चल रहा है-

  • मार्की इवेंट के लिए टैक्स में छूट मिलना
  • जबकि दूसरा विश्व कप के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए वीजा मंजूरी।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक कारणों को लेकर क्रिकेट में भी दूरियां आई हैं। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन अभी भी यह तय नहीं हो पाया है कि क्या पाकिस्तान ही एशिया कप की मेजबानी करेगा या फिर कोई दूसरा रास्ता निकाला जाएगा।
Advertisment

WTC के फाइनल में पहुंच चुका है भारत

बता दें कि हाल ही मेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ् बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद भारत WTC के फाइनल मेन प्रवेश कर गया है। भारत का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलालफ ही खेला जाना है।

Cricket News India General News