PAK vs SA: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला 27 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान 6 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स लेबल में छठें स्थान पर मौजूद है।
हालांकि पाकिस्तान की इस हार के बाद, कई फैंस ने पाकिस्तान की अंतिम चार टीमों में जगह बनाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। लेकिन अगर खेलों के नतीजे उनके मुताबिक रहे तो पाकिस्तान के लिए गणितीय संभावना अभी भी बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे पाकिस्तान अभी भी वनडे विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना सकता है।
यह रही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं..
सबसे पहले, आइए उन मैचों पर एक नज़र डालें जो बाबर आज़म और उनकी टीम के लिए बचे हैं। पाकिस्तान सबसे पहले 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश से भिड़ेगा। इसके बाद 4 नवंबर को बैंगलोर में न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच होंगे। पाकिस्तान को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए सबसे पहले अपने तीनों मैच जीतने होंगे।
इसके साथ ही अगर तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए चार मैचों में से तीन हार जाता है तो पाकिस्तान के पास मौका है। इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलेगी।
वहीं पाकिस्तानी टीम और उसके फैंस को उम्मीद करनी चाहिए कि न्यूजीलैंड अब अपने सभी मैच हार जाए। टॉम लैथम और उनकी टीम बैंगलोर में पाकिस्तान से भिड़ेगी जो एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल गेम होगा।
ऐसी भी संभावना है कि अगर श्रीलंका और अफगानिस्तान भी बचे हुए चार मैचों में से कम से कम दो हार जाते हैं तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। श्रीलंका को अभी भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है। दूसरी ओर अफगानों को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का सामना करना है।
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। वहीं भारत ने पांच मैचों में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है।