Advertisment

ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले बाहर हुए दो धाकड़ खिलाड़ी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की पीठ में ऐंठन हो गई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Anrich Nortje ruled out of the World Cup 2023

Anrich Nortje ruled out of the World Cup 2023

दक्षिण अफ्रीका पिछले कुछ वर्षों में सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतरीन टीमों में से एक रही है। बावजूद इसके अफ्रीका अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के किसी भी बड़े आयोजन के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका ने विरोधी टीमों को हमेशा जबरदस्त टक्कर दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही।

Advertisment

इस बीच वर्ल्ड कप से खिलाड़ियों की चोटों ने टीम की चिंता बढ़ा दी हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ़्रीकी पेस जोड़ी,एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला को टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

एनरिक और सिसंडा का वर्ल्ड कप से बाहर होना बेहद निराशाजनक है - रॉब वाल्टर

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की पीठ में ऐंठन हो गई। जिसके चलते नॉर्खिया सीरीज के बचे तीन वनडे मुकाबलों से बाहर हो गए थे। हालांकि टीम को वर्ल्ड कप तक उनकी वापसी उम्मीद थी। लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्खिया भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।हालांकि नॉर्खिया का टीम में होना साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता था । गौरतलब है कि नॉर्खिया को भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने का पूर्व अनुभव था क्योंकि वह आईपीएल में फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

Advertisment

वहीं मगाला को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में घुटने में चोट लगी थी। जिसके चलते वह मुकाबले में महज चार ओवर फेंक सके। इन दोनों अनुभवी गेंदबाजों की चोट ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। इनकी चोट पर दक्षिण अफ़्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने कहा है कि, “एनरिक और सिसंडा का वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होना बेहद निराशाजनक है। हम उनकी चोट पर सहानुभूति रखते हैं और जल्द उनकी वापसी की कामना करते हैं।"  बता दें कि  पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। इनके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का भी कंधे की चोट के कारण वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

publive-image publive-image publive-image

 

 

T20-2023 Cricket News South Africa ODI World Cup 2023 Anrich Nortje