ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में हर रोज रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। पिछले मुकाबले में एशिया कप 2023 की उपविजेता टीम श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की सबसे सफल रन चेज करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
हालांकि श्रीलंका पाकिस्तान के हाथों से मिली इस हार से उबर पाता उससे पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान चोट के कारण पूरे मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते वर्ल्ड कप से हुए बाहर
जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में चोटिल हुए दसुन शनाका अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शनाका को दाएं पैर की जांघ में गंभीर मसल इंजरी हुई है।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका की जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को टीम में लिया गया है। 32 साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। उन्हें ठीक होने में कम से कम 3 हफ्ते का समय लगेगा। बता दें कि जारी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका अपने पहले 2 मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है।
ICYMI, Dasun Shanaka has been ruled out of #CWC23.
— ICC (@ICC) October 15, 2023
Details ⬇️https://t.co/EESZdA7i4s
जारी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
दिल्ली में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने 62 गेंदों पर 68 रन बनाए। हालांकि बावजूद इसके श्रीलंका को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। शनाका के स्थान पर आए करुणारत्ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। चमिका करुणारत्न ने अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं।