Advertisment

ODI World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कीवी टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई एंट्री!

author-image
Joseph T J
New Update
KANE WILLIAMSON IS BACK.....!!!!

KANE WILLIAMSON IS BACK.....!!!!

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला आज यानी 13 अक्टूबर को गत वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दोपहर 2 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराकर कीवी टीम तीसरे मुकाबले में उतरेगी। वहीं बांग्लादेश को पिछले मुकाबले इंग्लिश टीम से धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

अगर कीवी टीम चेन्नई में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के दसवें मुकाबले में जीतने में कामयाब हो पाती हैं तो इनकी सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो जाएगी। वहीं इस मुकाबले में हारने के बाद बांग्लादेश को भारत-पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों से कड़ी टक्कर मिलगी। जिसके चलते इनकी आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और कीवी कोच के दिए गए बनाय के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन की वापसी तय है। 

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत करेंगे केन विलियमसन

Advertisment

आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर फील्डिंग करते चोटिल हुए गुजरात टाइट्ंस के स्टार कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन को चोट के चलते कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। हालांकि चोट के बाद आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केन भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आएंगे।

 हालांकि केन विलियमसन की चोट में सुधार काफी आश्चर्यजनक तरीके से हुआ। और केन की न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप स्कॉर्ड में एंट्री भी हुई। इसके बाद केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में खेलते नजर आए।

 हालांकि वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलने वाले केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हां, मैं बांग्लादेश के खिलाफ खेलूंगा। मेरी रिकवरी काफी लंबी रही है, लेकिन काफी हद तक अच्छी रही है, और मैं इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

Advertisment

 

 

 

New Zealand ODI World Cup 2023