/sky247-hindi/media/post_banners/HgaxRFjmRBfAch0hst2p.jpg)
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर चुकी है। भारत इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा।
इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय चयन समिति ने दो बार टीम की घोषणा की. हालाँकि पहली सूची में अक्षर पटेल का नाम था, लेकिन बाद में नई लिस्ट में उनकी जगह आर अश्विन का नाम ले लिया गया।
इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं और वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।
4. शिखर धवन
Shikhar Dhawanटीम इंडिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तब से अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इस पृष्ठभूमि में संभावना है कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे.
3. भुवनेश्वर कुमार
Bhuvneshwar Kumarधवन की तरह, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी वनडे विश्व कप 2023 के लिए चयन समिति ने नजरअंदाज कर दिया।
भुवी ने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था. लेकिन करीब 18 महीने से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.
सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवी एशिया कप के बाद संन्यास की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं.
2. रविचंद्रन अश्विन
/sky247-hindi/media/post_attachments/eZwCjEeo70FV8uMXeAJj.webp)
दूसरी बार प्रकाशित संशोधित सूची में अक्षर पटेल के स्थान पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अनुमति दी गई है।
लेकिन उनके हालिया बयान के मुताबिक ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद अब उनकी टीम में वापसी हो गई है.
1. अजिंक्य रहाणे
Ajinkya Rahane (Image Source: Twitter)अजिंक्य रहाणे भी एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप टीम ने नजरअंदाज कर दिया है।
इस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया है क्योंकि अन्य युवा बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
वह अब 2019 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे फरवरी 2018 में खेला था.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)