Advertisment

ODI World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कटा रोहित शर्मा का चालान, इतनी स्पीड से चला रहे थे कार जानकर रह गए थे दंग!

author-image
Joseph T J
New Update
Rohit Sharma issued 3 challans for overspeeding at the Mumbai-Pune highway.

Rohit Sharma issued 3 challans for overspeeding at the Mumbai-Pune highway

जारी वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला कल बांग्लादेश से होने वाला है। पुणे में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक कानून के पचड़े में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले मैच से कुछ घंटे पहले इंडियन कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई से पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए पाया गया। जिसके बाद रोहित शर्मा पर तीन चालान काटे गए। 

Advertisment

रोहित शर्मा पर ओवरस्पीड के चलते तीन चालान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 18 अक्टूबर को पुलिस ने तेज गति से गाड़ी चलाने के चलते लपेटे में ले लिया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से एकदिन पहले तेज गति से गाड़ी चलाते हुए पाया गया था।

ट्रफिक ऑफिसर ने बताया कि रोहित शर्मा करीब 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान उनकी स्पीड कभी-कभी 215 किमी प्रतिघंटे तक भी पहुंची थी। इतनी तेज गति के कारण रोहित शर्मा के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे।

Advertisment

बता दें कि पिछले साल नए साल का जश्न मनाने के लिए घर जाते समय ऋषभ पंत एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हालांकि 26 वर्षीय खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक होने की राह पर है, लेकिन कई चोटों के कारण पंत को लगभग एक साल क्रिकेट से दूर रहे। 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को सही समय पर फॉर्म में आता बेहद खुश दिख रहे हैं। 

हाल हि में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। 

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

INDIA VS BAN