Advertisment

ODI World Cup Semifinal: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल पर भज्जी ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट!

author-image
Joseph T J
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh

 ODI World Cup Semifinal: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार, 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। यह मैच भारत के लिए खास होगा। पिछले मैचों में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। टीम इंडिया अच्छी लय में है और टीम का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है. इसके अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर एक भविष्यवाणी की है।

Advertisment

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइल पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान 

Advertisment

जारी वनडे  वर्ल्ड कप में मेजबान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। हालांकि भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। जिसपर पर पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। भज्जी ने कहा है कि ''इस बार वर्ल्ड कप का खिताब भारत के खाते में जाएगा. यह दिवाली का सबसे अच्छा उपहार होगा,'' 

हरभजन ने आगे कहा है कि “जब कोई टीम किसी मैच में पहले बल्लेबाजी करती है, तो वह 400 रन बनाने की कोशिश करती है। इसी तरह पहले गेंदबाजी करने से टीम के गेंदबाजों को विरोधी टीम के लिए कम से कम रन बनाने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में टीम का हर वर्ग शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड भारत को हरा पाएगा. पिछली बार हम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।” 

''टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए दो मैच और जीतने होंगे। इसके बाद हम टूर्नामेंट का खिताब हासिल कर लेंगे.' अगर टीम अब तक टूर्नामेंट में जैसा खेलती आई है, वैसा ही खेलती रही तो हमारा चैंपियन बनना तय है।' छोटी सी गलती भी परेशानी का कारण बन सकती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार कोई गलती नहीं करेगी। इस बार मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड को भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ेगी।''

Advertisment

 

IND vs NZ Harbhajan Singh ODI Semifinal