in

ODI World Cup tickets details: इस बार नए तरीके से होगी टिकट बुकिंग जानें कीमत और बिक्री की तारीख?

टिकट लेने से पहले करना पड़ेगा खुद को रेजिस्टर 

World Cup tickets ODI World Cup tickets details
World Cup tickets

ODI World Cup tickets details: क्रिकेट प्रशंसक 15 अगस्त से वनडे वर्ल्ड कप के टिकट बुक कर सकेंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी शामिल है। बता दें की, टिकट की कीमतें 500 रुपये से 10,000 रुपये तक हैं, शहर के हिसाब से कीमतें भिन्न हो सकती हैं।

ODI World Cup tickets details: टिकट लेने से पहले करना पड़ेगा खुद को रेजिस्टर

  • ODI World Cup 2023 के लिए टिकट बुक करने से पहले प्रशंसकों को https://www.cricketworldcup.com/register पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • यह रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होगा।टिकट बिक्री की जानकारी सबसे पहले इसी वेबसाइट के जरिए मिलेगी।
  • इसका उपयोग विश्व कप मैच देखने के लिए आपकी सीट सुरक्षित करने के लिए किया जाएगा। ई-टिकट नहीं होने के कारण प्रशंसकों को काउंटर से ही टिकट मिलेंगे।
  • इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पिछले हफ्ते विश्व कप मैचों का आयोजन करने वाले राज्य संघों की टिकटिंग रणनीति को मंजूरी दे दी। हालाँकि, बंगाल क्रिकेट सैन्टाना ने ईडन गार्डन्स में विश्व कप मैचों के लिए टिकट की कीमतों की घोषणा कर दी है।

ODI World Cup tickets details: कब से टिकट बिक्री होगी?

  • 25 अगस्त: गैर-भारत अभ्यास मैचों और अन्य देशों के मैचों के लिए टिकट।
  • 30 अगस्त: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में।
  • 31 अगस्त: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में।
  • 1 सितंबर: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में।
  • 2 सितंबर: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में।
  • 3 सितंबर: भारत का मैच अहमदाबाद में।
  • 15 सितंबर: सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल।

यह भी पढ़ें: – ODI World Cup 2023 से यह 5 भारतीय खिलाड़ी हुए 4 साल के लिए बैन!

India v Pakistan, World Cup 2023 में 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को 

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी किया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। भारत-पाक मैच के शेड्यूल में बदलाव के चलते और भी मुकाबलों को रिशेड्यूल किया गया है-

वर्ल्ड कप के इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव साथ ही बदला समय

  1. इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- सुबह 10.30 बजे से
  2. पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
  3. ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
  4. न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
  5. भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
  6. इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
  7. ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
  8. इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
  9. भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

 

irfan pathan (image source: twitter)

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लगाई धोनी के चेले की क्लास, रह गए सब हक्का-बक्का

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Dope Test

बड़ी खबर: रवींद्र जडेजा पर लगा इतने सालों का Ban! डोप टेस्ट में सबसे ज्यादा…. क्रिकेट जगत में भारत शर्मशार