भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने 23 साल के लंबे करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उनके ही नेतृत्व में भारतीय टीम 2005 और 2017 के संस्करणों में दो बार इंटरनेशनल वनडे कप के फाइनल में पहुंची।
इस समय मिताली राज न्यूजीलैंड में चल रहे इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस बीच मिताली राज की बायोपिक पर आधारित फिल्म शाबाश मिट्ठू का टीजर आज रिलीज हो गया। इस फिल्म में तापसी पन्नू मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी।
तापसी पन्नू ने शेयर किया फिल्म का टीजर
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर को शेयर किया, जिसमें वह मिताली राज के बल्लेबाजी के तौर तरीकों को पूरी तरह अनुकरण करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने 56 सेकंड के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इस जेंटलमैन खेल में उन्होंने अपने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि उन्होंने अपनी कहानी बनाई!
In this Gentlemen’s sport, she did not bother to rewrite history ….. instead she created HER STORY! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu Coming soon! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou pic.twitter.com/qeztCiCu45
— taapsee pannu (@taapsee) March 21, 2022
इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है और इसका डायरेक्शन प्रसिद्ध बंगाली निर्देशक व पटकथा लेखक श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। अभी तक फिल्म के आधिकारिक रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
इंटरनेशनल महिला वनडे कप में खेलने के बाद मिताली राज छह बार विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। उन्होंने अपने वनडे करियर को लम्बा करने के लिए 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का घोषणा कर दी थी। हालांकि वह इस बार इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 की ट्रॉफी जीतने के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी।
मिताली राज महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर भी हैं और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम सात शतक भी दर्ज है। इसके अलावा राजस्थान में जन्मी क्रिकेटर के नाम कई अन्य बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी हैं। इनमें महिला वनडे में सबसे अधिक अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं।