Advertisment

साउथ अफ्रीका ने बिना मैच खेले मेन्स ODI वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, वजह जान फैंस का चकराया सर

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड का पहला वनडे मुकाबला बारिश से धुलते ही दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में क्वालिफ़ाई करने का रास्ता साफ हो गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
South Africa. (Photo Source: Twitter)

South Africa. (Photo Source: Twitter)

भारत इस साल के अंत में वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा। जिसका आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। यह पहली बार होगा की वर्ल्डकप की मेजबानी अकेला भारत ही करेगा, इससे पहले 1987,1996 और 2011 में भारत ने दूसरे देशों के साथ वर्ल्डकप की मेजबानी की थी। पीछा वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें मेजबान देश ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भी किसी ड्रामें से कम नहीं रहा था। सुपर ओवर में स्कोर बराबर होने के बावजूद इंग्लैंड को ज्यादा चौके लगाने की वजह से विजेता घोषित किया गया था।

Advertisment

मगर हम 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो वर्ल्ड कप में दस टीमें हिस्सा लेंगी। उसमें से वनडे रैंकिंग में टॉप आठ टीमों को ऑटोमैटिक वर्ल्ड कप के लिए एंट्री मिल जाती है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी सात टीमें तो पहले ही तय हो चुकी है। लेकिन बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला बारिश से धुलते ही आठवीं टीम भी तय हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज कल से शुरू हो चुकी है। जो आयरलैंड के नजरिए से काफी अहम था, अगर आयरलैंड तीनों वनडे मुकाबले जीत जाता, तो भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर जाता, लेकिन पहला वनडे मुकाबला बारिश से धुलते ही दक्षिण अफ्रीका का भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisment

इसके साथ ही वर्ल्ड कप में खेलने वाले आठ टीमें तय हो चुकी है। जिसमें मेजबान भारत सहित पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। हालांकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पहले क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने होंगे। बता दें कि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्वालीफायर्स खेलने पड़े थे, जिसमें श्रीलंका ने तो जीत हासिल की थी, लेकिन वेस्टइंडीज वहीं बाहर हो गई थी। इस साल वर्ल्ड कप की लास्ट दो टीमों का निर्णय ज़िम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्वालीफायर्स के बाद तय होगा।

यहां देखिए दक्षिण अफ्रीका के क्वालिफ़ाई करने के बाद फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News South Africa INDIAN PREMIER LEAGUE 2023