/sky247-hindi/media/post_banners/VbZduWdjazHM968e211v.png)
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)
दिनेश कार्तिक ने लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में ड्रीम कमबैक किया है। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन में बैंगलोर के लिए लगातार रन बनाए। जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया और इस सीरीज में भी दिनेश कार्तिक ने वहीं प्रदर्शन जारी रखा है।
37 साल के दिनेश कार्तिक ने 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इस मैच में भारत को हार मिली थी। इसके बाद से ही कार्तिक अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कड़ी मेहनत की और अपने खेल में सुधार किया।
रोहित शर्मा-दिनेश कार्तिक की पुरानी बातचीत वायरल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उनकी दमदार बल्लेबाजी के बाद उनका रोहित शर्मा के साथ पुरानी बातचीत का एक छोटा सा अंश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन लिखा था, 'जस्ट मी बीइंग मी'। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया, 'आपके पास अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।' जवाब में कार्तिक ने भी लिखा, 'इस बात पर कभी संदेह मत करना शैम (शर्मा)'।
View this post on Instagram
Rohit Sharma’s comment on Dinesh Karthik’s insta post (Photo Source: Instagram/Dinesh Karthik)बता दें कि दोनों के बीच यह बातचीत 48 सप्ताह पहले हुई थी। जब कार्तिक ने इंग्लैंड के एक स्टेडियम से अपनी तस्वीर शेयर की थी। तब अनुभवी खिलाड़ी स्काई स्पोर्ट्स फॉर दे हंड्रेड के लिए कमेंटेटर के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा कार्तिक ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कमेंट्री की थी।
आयरलैंड दौरे के लिए कार्तिक टीम का हिस्सा
फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस सीरीज के बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 26 जून और दूसरा टी-20 मैच 28 जून को खेला जाएगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)