विवाद के बाद गंभीर का कोहली को अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड देने का पुराना वीडियो हुआ वायरल

जिसमें गंभीर अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड कोहली को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मौके पर देते नजर आ रहे है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gautam-Gambhir-and-Virat-Kohli

Gautam-Gambhir-and-Virat-Kohli

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल के मौजूदा सीजन के 43वें मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद आपस में भिड़ते नजर आए थे। इतना ही, दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत के लिए आईपीएल ने दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

बता दें कि दोनों के बीच हुई यह नोकझोंक नई नहीं है। इसकी शुरुआत आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले से शुरू हुई थी। तब से दोनों हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए बड़े आक्रामक नजर आते हैं। हालांकि, भारत के लिए खेलते समय विराट और गंभीर के बीच तालमेल बिल्कुल अलग था। 

जब गंभीर ने कोहली को दिया था अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड 

भारत के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर ने विराट का शुरुआती समय में खूब समर्थन किया था। लखनऊ में हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर 2009 का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड कोहली को पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मौके पर देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 316 रनों के स्कोर का सफलता से पीछा किया था। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी से मिली शानदार शुरुआत के बात गौतम गंभीर और विराट कोहली ने 224 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच जितवाया था।

Advertisment

उस मैच में गंभीर ने नाबाद 150 और विराट ने 107 रन बनाए थे। मुकाबले के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में गंभीर ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कोहली को देने के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था। वह आगे चलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बना सकते हैं, जो मुझे यकीन है कि वह करेंगे क्योंकि उनमें वो काबिलियत हैं लेकिन उनको उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक याद रहना चाहिए, इसलिए मैंने उसे और यादगार बनाने के लिए यह किया है।'

अब विवाद के बाद गंभीर के इस वायरल वीडियो पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर गंभीर की तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment
Indian Premier League General News India Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore RCB Gautam Gambhir