जैसे-जैसे एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का पाकिस्तान में समय बिताने का एक वीडियो अभी वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साल 2006 के अंडर-19 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एक रेस्टोरेंट में आराम करते नजर आ रहे हैं।
18 वर्षीय विराट कोहली को इस पुराने वीडियो में अपने साथियों के साथ मजाक करते हुए देखा जा सकता है। रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला और चेतेश्वर पुजारा भी इस वीडियो में लड़कपन अंदाज में बातचीत करते देखे जा सकते हैं।
यहाँ देखें विराट कोहली का पाकिस्तान का वायरल वीडियो
Α rare video of King Kohli from U-19 tour in Pakistan pic.twitter.com/8CutCIaAee
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) November 16, 2022
तन्मय श्रीवास्तव 4 मैचों में 167 रन बनाने वाले श्रृंखला के टॉप स्कोरर थे। जडेजा जिन्हें हाल ही में इंडियन टी20 लीग 2023 के लिए चेन्नई की टीम ने रिटेन किया, वह 4 मैचों में 157 रन बनाकर दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे।
कोहली, उस श्रृंखला में 3 मैचों में 125 रन बनाकर रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर रह थे।
क्या है एशिया कप 2023 को लेकर बवाल ?
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसे न्यूट्रल वेन्यू में कराया जाना चाहिए। शाह के इस बयान पर पीसीबी ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रतिक्रिया दी।
वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक है। भारतीय बोर्ड सरकार के फैसले के मुताबिक ही आगे की योजना बनाएगी।
रोजर बिन्नी ने कहा कि, ‘यह हमारा फैसला नहीं होगा। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश से बाहर जाते हैं या अन्य टीमें यहां आती हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। हम यह फैसला खुद नहीं ले सकते हैं, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा।’