SKY247.net ट्राई सीरीज : ओमान ने रोमांचक मुकाबले में यूएई को 8 रन से हराया

SKY247.net ट्राई सीरीज में आज खेले गए चौथे मुकाबले में ओमान ने यूएई को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Oman Team (Photo source: Twitter)

Oman Team (Photo source: Twitter)

SKY247.net ट्राई सीरीज में खेले गए आज के मुकाबले में ओमान ने यूएई को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया। खवार अली के शानदार अर्धशतक की मदद से पहले ओमान ने 7 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अच्छी शुरुआत के बाद यूएई की टीम 213 रन पर सिमट गई और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

ओमान ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज कश्यप और जतिंदर सिंह ने सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। हालांकि इस जोड़ी को 13वें ओवर में जहूर खान ने सिंह को आउट करके तोड़ा। इसके बाद नियमित अंतराल पर ओमान के तीन विकेट और गिरे।

ओमान के लिए खवार अली और अयान खान ने मध्यक्रम में एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। खवार अली ने आउट होने से पहले 78 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अंत के ओवरों में अयान खान और संदीप गौड़ ने उपयोगी पारियां खेलीं।

अयान खान ने 31 रन बनाए, जबकि संदीप 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओमान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 221 रन बनाए। यूएई की ओर से जहूर खान ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।

Advertisment

ओमान के गेंदबाजों ने यूएई को रोका

यूएई को 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक बेहतरीन शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन 5वें ओवर में ही उसे मुहम्मद वसीम के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद चिराग सुरी और व्रित्या अरविंद ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

व्रित्या अरविंद 19 रन बनाकर बिलाल खान के शिकार बने। इसके बाद रिजवान भी जल्द आउट हो गए। दूसरे छोर से टिके चिराग सुरी ने 77 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 48.3 ओवर में 213 बनाकर ऑलआउट हो गई।

ओमान ने अंत तक यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया। फयाज बट ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि खवार अली को 2 विकेट मिले। इसके अलावा बिलाल खान, कलीमुल्लाह और मकसूद ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisment
Cricket News Sky247.net Tri Series General News