/sky247-hindi/media/post_banners/hu2CjFTHu9FAF0il5IoO.jpg)
Babar Azam (Image Credit Twitter)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को लगता है कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं। एशिया कप 2022 की तीन पारियों में बाबर ने 9,10 और 14 रन बनाए हैं। जो उनकी क्षमता और काबिलियत के बेहद विपरीत है। बाबर टी-20 फॉर्मेट में सालों से बेहतरीन फॉर्म में हैं और हमेशा बड़ा स्कोर भी करते हैं।
बाबर को लंबे समय तक बड़े स्कोर से दूर रखना काफी कठिन है। टी-20 विश्व कप भी सिर्फ एक महीना दूर है, और पाकिस्तान के लिए बाबर को बड़ा स्कोर करते देखना महत्वपूर्ण होगा। तीन पारियों में खराब स्कोर के बाद, वह अब बल्लेबाजों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने उनकी जगह ले ली है।
वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर पर बात करते हुए कहा कि बाबर आजम जल्द ही एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं।
पिछले एक सालों में हमने दबाव को कम करना सीखा है: बाबर आजम
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 मैचों में से 2 मैच जीते हैं।
इसपर बाबर ने बीते मंगलवार को रिपोर्टरों से कहा कि , "सभी भारत-पाकिस्तान मैच में बहुत ही ज्यादा दबाव रहता है, लेकिन पिछले एक साल में हमने सीखा है कि दबाव को कैसे कम किया जाए, उस दबाव से कैसे निपटा जाए और परिणाम आपके सामने हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हमने सीखा है कि उस दबाव को कैसे संभालना है और कैसे कम दबाव लेना है। और यह हमारे लिए काम कर गया है। अगर आप देखें तो हमने पहले गेम में आखिरी ओवर की चौथी गेंद तक जाकर संघर्ष किया। आपको आगे बढ़ने के लिए सीखने की जरूरत है, और हम अभी टीम प्रगति पर हैं। भारत पर यह जीत न केवल एशिया कप के टॉप मैचों में, बल्कि आने वाले विश्व कप में भी हमारा आत्मविश्वास बढ़ाएगी।"
बता दें कि पाकिस्तान ने 7 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है और एशिया कप जीतने के लिए वह बेहद ही करीब आ चुके हैं।