कायरन पोलार्ड जिस विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन में उनका ये रूप देखने को नही मिला। उनके इस प्रदर्शन पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने काफी आलोचना की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उनके खराब प्रदर्शन पर आलोचना की थी। इस बीच कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा पर एक ट्वीट किया, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया।
पोलार्ड ने ट्वीट करने के बाद उसे डिलीट किया
कैरेबियाई क्रिकेटर ने किस मकसद से यह ट्वीट किया इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन यह आकाश चोपड़ा द्वारा की गई आलोचना से संबंधित हो सकता है। मुंबई ने इस साल निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही। लेकिन पोलार्ड के प्रदर्शन ने सभी को हैरान किया। वह 11 मैचों में 144 रन बना सके, जिसके बाद आगामी मैचों में उन्हें प्लेइंग इलवेन से ड्रॉफ कर दिया गया।
मुंबई के लिए सालों से फिनिशर की भूमिका निभाने वाले कायरन पोलार्ड को इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन में अपने खराब प्रदर्शन के लिए भारी आचोलना झेलनी पड़ी और इससे उन्हें मुश्किलें महसूस हुईं। आलोचनाओं के बीच पोलार्ड ने डिलीट किए गए ट्वीट में लिखा था, "आशा है कि फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ें होंगे @cricketaakash, इसे जारी रखें।"
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने दिया था ये बयान
बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि मुझे लगता है कि हमने कायरन पोलार्ड का आखिरी मैच देखा है। अगर मुंबई रिटेन नहीं करती है तो 6 करोड़ रुपये रिलीज हो जाएंगे। मुझे लगता है कि वे मुरुगन अश्विन को भी जाने दे सकते हैं। मैं जयदेव उनादकट के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन वे निश्चित रूप से टाइमल मिल्स को अलविदा कह सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा था कि कायरन पोलार्ड को जाना चाहिए और डेवाल्ड ब्रेविस को आना चाहिए। आप पोलार्ड को कितने मौके देंगे? वह अभी रन नहीं बना रहे हैं। उनकी गेंदबाजी उपयोगी हो सकती है, लेकिन आप उन्हें उनकी गेंदबाजी के लिए नहीं चुनेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि पोलार्ड को टाटा बाय बाय कहने का समय आ गया है। शायद आकाश चोपड़ा के इस बयान को देखने के बाद पोलार्ड ने वो ट्वीट किया हो।