इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को आज 16 बरस पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन आज से तकरीबन 16 बरस पहले 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल की शुरुआत हुई थी। दुनियाभर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल उस वक्त के इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ललित मोदी के दिमाग की उपज है।
आईपीएल ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया है। आज दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के साथ आईपीएल में खेलना भी होता है। आईपीएल ने दुनियाभर के काबिल खिलाड़ियों को खूब दौलत और शोहरत दी है।
आज से 16 बरस पहले आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। दोनों टीमों की कप्तानी उस वक्त के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कर रहे थे। कोलकाता की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और बैंगलोर की कप्तानी द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड के हाथों में थी।
आईपीएल के पहले ही मुकाबले में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया था। कोलकाता के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 72 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाकर लीग की शुरुआत को और यादगार बना दिया था। आईपीएल के पहले सीजन में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था। इन 16 बरसों में आईपीएल में बहुत से बदलाव आए हैं। आईपीएल 2023 में 10 टीमें कुछ नए नियमों के साथ खिताब की टक्कर में शामिल है।
जानिए आईपीएल के 16 बरसों के इस सफर में हुए 16 महत्वपूर्ण तथ्यों के बारें में
1. पिछले साल, अगले चार सालों (2023-27) के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार रिकॉर्ड तोड़ 48,390.32 करोड़ ($ 6bn) के सौदे में बेचे गए, इसके साथ ही आईपीएल दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया।
2. प्रत्येक मैच पर खर्च रुपयों के मामले में आईपीएल वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरे स्थान पर है। इसी तरह आईपीएल प्रीमियर लीग मेजर लीग बेसबॉल और एनबीए से बेहतर है।
3. जियो सिनेमा ने IPL 2023 के शुरुआती सप्ताह में ही 1.47 बिलियन से अधिक बार देखा, जो कि T20 विश्व कप 2022 के पूरे डिजिटल दर्शकों की संख्या से अधिक था।
4. आईपीएल 2023 की शुरुआत अच्छी रही और आधे रास्ते तक पहुंचने से पहले ही, टूर्नामेंट ने आरसीबी बनाम सीएसके के मुकाबले को रिकॉर्ड 2.4 करोड़ दर्शकों ने देखा।
5. 2013 से क्रिस गेल की 175* की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
6. राजस्थान रॉयल्स ने केवल दो मौकों पर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है, एक उनका डेब्यू था और दूसरा उनके विरोधी का डेब्यू था था (2022 में गुजरात टाइटन्स)
7. सैम करन अपनी कप्तानी की शुरुआत में तीन विकेट लेने वाले एकमात्र कप्तान हैं। (पंजाब के लिए आईपीएल 2023)
8. दिलचस्प बात यह है कि एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों की सूची में शीर्ष दो रिकॉर्ड चेन्नई और बैंगलोर के बीच आए हैं।
9. आईपीएल के प्रसारण अधिकार ₹ 48390.32 करोड़ (प्रसारण और डिजिटल) के लिए बेचे गए थे, जिसका मतलब है प्रति मैच लगभग 87.69 लाख, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
10. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई ने सबसे कम बार (3 बार) अपना कप्तान बदला हैं। वहीं सबसे ज्यादा बार (14 बार ) पंजाब ने कप्तान बदला है।
11.आईपीएल के इतिहास में पहली बार चार खिलाड़ी 16 करोड़ से ज्यादा में खरीदे गए (आईपीएल 2023- सैम करन, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन)
12. गुजरात टाइटंस पहले आईपीएल में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
13. चेन्नई ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम के सामने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
14. आईपीएल 2014 में केकेआर ने लगातार 14 मैच जीते, जो आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा सबसे लंबी मैच जीतने वाली श्रृंखला है।
15. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक (1501) डॉट गेंदें फेंकी हैं।
16. आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर 15 साल के लंबे सूखे को तोड़कर केकेआर के लिए शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। ब्रेैंडन मैकुलम ने टूर्नामेंट के पहले सीजन में केकेआर के लिए पहला शतक लगाया था।