वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर पाकिस्तानी पत्रकार ने उठाए सवाल तो भारतीय फैंस ने लगा दी क्लास

फरीद खान नाम के पाकिस्तानी खेल पत्रकार अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम से जुड़े कई रोचक ट्वीट करते नजर आते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan journalist on Team India's selection

Pakistan journalist on Team India's selection

शुक्रवार 23 जून को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर चयनकर्ताओं ने सभी को चौंका दिया है। वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Advertisment

टीम इंडिया के ऐलान के बाद चारों ओर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। भारतीय फैंस चयनकर्ताओं के फैसलों से संतुष्ट नजर आए। खैर भारत के खेल पत्रकारों के साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी कुछ खेल पत्रकार भारतीय टीम के ऐलान पर नजर बनाए हुए थे। इस बीच जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की।

पाकिस्तानी पत्रकार ने की चयनकर्ताओं की आलोचना

फरीद खान नाम के पाकिस्तानी खेल पत्रकार अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम से जुड़े कई रोचक ट्वीट करते नजर आते हैं। फरीद खान ने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विराट कोहली की तारीफ की है, जिसके चलते उनको पाकिस्तानी फैंस से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।

हालांकि, इस बार वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद फरीद खान ने भारतीय चयनकर्ताओं को घेरते हुए एक चौंकाने वाला ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत में असल में सिर्फ आईपीएल के आधार पर चयन होता है। आईपीएल परफॉर्मर्स को टेस्ट टीम में भी डाल रहे हैं! घरेलू परफॉर्मर्स के बारे में क्या? रणजी ट्रॉफी के आंकड़ों के बारे में क्या? सरफराज खान कहां है और अभिमन्यु ईश्वरन कहां है? शर्म करो।' 

Advertisment

बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाने के बावजूद जगह पाने में असफल रहे है। इसको लेकर फरीद खान ने दावा किया कि रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपेक्षा करते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वालों को भारतीय टीम में चुना है।

गौरतलब है कि जयदेव उनादकट को वनडे टीम में अर्शदीप सिंह की जगह शामिल किया गया। वहीं अजिंक्य रहाणे को टेस्ट में भी उपकप्तान बनाया गया। संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि यशस्वी जयसवाल को टेस्ट टीम में मौका मिला है। इस बीच रुतुराज गायकवाड़ ने वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में जगह बनाई है।

यहां देखिए फरीद खान के ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन

Test cricket T20-2023 Cricket News Virat Kohli West Indies Twitter Reactions